Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे 11 हजार VIP मेहमान, दिया जाएगा खास तोहफा 

22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. उद्घाटन की तैयारी अब अंतिम चरण में है.

इस बीच एक ओर जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगातार तैयारी की जानकारी साझा कर रहा है, वहीं राम मंदिर के इस महायज्ञ में देश का हर राम भक्त अपनी आहुति अर्पित कर रहा है.

आने वाली 22 तारीख के मौके पर कई संत, महात्मा और जिन भक्तों ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया वो सभी अयोध्या पहुंचेंगे.

न केवल 22 जनवरी को बल्कि 12 जनवरी से ही मेहमानो का अयोध्या आने का सिलसिला शुरू हो जाएग.

रामनगरी में 11 हजार से ज्यादा वीआईपी मेहमानों के स्वागत की तैयारी है.

12 जनवरी से अयोध्या पहुंच रहे मेहमानों को सनातन सेवा न्यास की तरफ से राम जन्मभूमि से जुड़ा स्मृति चिह्न दिया जाएगा. प्रभु राम से जुड़ा यह स्मृति चिन्ह बेहद खास होगा.

इसके जरिए न केवल वो राम लला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे बल्कि प्रभु राम से जुड़ी चीज को अपने साथ स्मृति के तौर पर रख पाएंगे.