राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए फरीदाबाद से भेजा गया खास गुलाब, होगी चरण वंदना  

अयोध्या में रामलला के स्वागत की पूरी तैयारी है. पूरे देश में जश्न का माहौल है.

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फरीदाबाद से फूलों की बड़ी खेप भेजी गई है. इन फूलों से ही रामलला की चरण वंदना की जाएगी.

इसके अलावा इन फूलों से मंदिर को सजाया गया है. जिले के फतेहपुर बिल्लौच में 110 किसान 200 एकड़ में फूलों की खेती करते हैं.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते मंदिरों में 22 जनवरी को बड़े स्तर पर कार्यक्रम रखे गए हैं, जिससे फूलों की मांग बढ़ गई. 

प्रगतिशील किसान यशमोहन सैनी ने बताया कि दो दिन से हर रोज 200 बंडल फूल अयोध्या भेजे जा रहे हैं. एक बंडल चार दर्जन के बराबर होता है.

सैनी ने बताया कि फतेहपुर बिल्लौच में फूलों की खेती करने वाले किसानों के लिए अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए गुलाब और डंडेला की पत्तियों का ऑर्डर आया था.

इसके अलावा भी कई तरह के फूल अयोध्या भेजे गए हैं. जो पूजन के साथ सजावट में भी इस्तेमाल किए गए हैं.

पूरे देश में उत्सव की तैयारी के चलते फूलों की मांग बढ़ गई है. रेट भी दोगुने हो गए हैं. रजनीगंधा के फूलों का बंडल 300 से बढ़कर 700 रुपये हो गया है.

गेंदे के फूल 50 से बढ़कर 100 रुपये बंडल मिल रहे हैं. गुलाब की पत्तियां 30 से बढ़कर 70 रुपये दर्जन हो गई हैं.