हर दिल में राम, कैदियों ने बनाया श्रीराम, सीता और हनुमान की आकृति वाले वॉल हैंगिंग कालीन
अयोध्या राम मंदिर के लिए भदोही जेल के बंदियों द्वारा भगवान राम, सीता और हनुमान की आकृति में तैयार किए जा रहे वाल हैंगिंग कालीन का कार्य पूरा हो गया है.
बड़ी बात ये है कि 15 बंदी कारीगरों ने जेल में दो सप्ताह के अंदर सात खूबसूरत वाल हैंगिंग कालीन को तैयार किया है.
इसमें छह बंदी कारीगर मुस्लिम समाज से आते हैं. यह कालीन अयोध्या प्रशासन को भेंट किया जायेगा और फिर उसके बाद अयोध्या प्रशासन इसे राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपेगा.
बंदियों ने पूरे समर्पण भाव से बेहद खूबसूरत वाल हैंगिंग बनाएं हैं जिसे देखने के बाद हर कोई बंदियों के इस कला की तारीफ करेगा.
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बनाए गए वॉल हैंगिंग का जेल में पहुंच कर अवलोकन किया और उसे अयोध्या के लिए रवाना करने का आदेश दिया.
मुस्लिम बंदियों ने बताया की अयोध्या के लिए वॉल हैंगिंग तैयार कर वो खुद को खुश नसीब समझ रहे हैं.
भदोही ने बताया कि पूरा देश 22 तारीख को भव्य महोत्सव के लिए लालायित है और उसी क्रम में भदोही की तरफ से सात कलाकृतियों के गलीचे हैं, जिसे वॉल पर लगाने के लिए बनाया गया है.
यह भदोही के तरफ से उपहार स्वरूप है और एक प्रतीकात्मक भागीदारी भी है.
जेलर आर के वर्मा ने बताया कि सात वॉल हैंगिंग अलग-अलग साइज की हैं. पहली जनवरी से ही 15 बंदियों ने काम शुरू किया था और कल जाकर यह कार्य पूरा हुआ है.