पेंसिल की नोक पर श्रीराम की मूर्ति आखिर किसने बना डाली

राम मंदिर को लेकर देशभर में कलाकार 22 जनवरी से पहले इस अवसर को याद करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. 

ऐसा ही कमाल एक जयपुर के कलाकार ने भी किया हैं. 

मूर्तिकार और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नवरत्न ने पेंसिल की नोक पर श्री राम की कलाकृति बनाई है. जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. 

इस मूर्ति के बारे में नवरत्न ने बताया की पैंसिल की नोक पर बनाई गई राम की कलाकृति को बनाने में उन्हें करीबन 5 दिन का समय लगा. 

नवरत्न ने कहा,इसकी ऊंचाई सिर्फ 1.3 सेमी है. यह दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति है.

इस मूर्ति के एक हाथ में घनुष तो दूसरे हाथ में बाण को तराश कर भगवान राम की मूर्ति बनाई गई है. 

नवरत्न ने बताया कि मैं इसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को उपहार में दूंगा और श्री राम संग्रहालय में इसे जगह दिलवाने की कोशिश करूंगा.'

नवरत्न ने इससे पहले भी  2 एमएम की लकड़ी की चम्मच और  साथ ही पेंसिल की नौंक पर भगवान गणपति की तस्वीरे भी बनाई थी.