PM मोदी की कालाराम मंदिर में पूजा क्यों है खास, प्रभु श्रीराम से है ये नाता

नासिक में गोदावरी के किनारे स्थित श्री कालाराम मंदिर का धार्मिक तौर पर विशेष महत्व है. 

नासिक जिले में मौजूद यह मंदिर भगवान श्रीराम, माता सीता और प्रभु श्रीराम के भाई लक्ष्मण को समर्पित है.

श्री काला राम मंदिर नासिक के पंचवटी क्षेत्र में स्थित है.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के भव्य 'प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह से ठीक 10 दिन पहले पीएम मोदी का इस स्थान पर आना अधिक महत्व रखता है क्योंकि भगवान राम के जीवन में इसका बहुत महत्व है.

रामायण से जुड़े स्थानों में पंचवटी का विशेष स्थान है क्योंकि रामायण की कई महत्वपूर्ण घटनाएँ यहीं घटी थीं. 

भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी ने पंचवटी क्षेत्र में स्थित दंडकारण्य वन में अपने वनवास के दौरान कुछ वर्ष बिताए थे.

पंचवटी नाम का अर्थ है 5 बरगद के पेड़ों की भूमि

किंवदंती है कि भगवान राम ने यहां अपनी कुटिया स्थापित की थी क्योंकि 5 बरगद के पेड़ों की उपस्थिति ने इस क्षेत्र को शुभ बना दिया था.