अयोध्या जाएगी विश्व की सबसे लंबी बांसुरी, मुस्लिम कारीगरों ने की तैयार, जानें खासियत
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 22 जनवरी को होना है. इसको लेकर पूरे देश का माहौल राममय है.
ऐसे में बांसुरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी का जिला पीलीभीत कैसे अछूत रह जाता.
बांसुरी के लिए मशहूर पीलीभीत के मुस्लिम कारीगरों ने विश्व की सबसे बड़ी बांसुरी तैयार किया है.
प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीलीभीत की बांसुरी भी अयोध्या में अपना जलवा बिखेरेगी. इस का पूजन करने के बाद अयोध्या भेज दिया गया.
इससे बनाने वाली हिना परवीन ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि जिस मंदिर की विश्वभर में चर्चा हो रही हैं वहां हमारी बांसुरी जा रही है.
शहर में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने डीएम की मौजूदगी में 21 फीट 6 इंच की बांसुरी का पूजन किया.
पीलीभीत में इससे पहले 16 फीट की बांसुरी का रिकॉर्ड था. अब यह विश्व की सबसे बड़ी बांसुरी है.
अब अयोध्या में भेजने के लिए हमने इसे विहिप को भेज दिया है. आज बांसुरी पूजन हो रहा है. इसके बाद इस बासुरी का भ्रमण होगा फिर श्री राम मंदिर के लिए यह बांसुरी जाएगी.
हिना ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का बांसुरी से खास नाता है. राम जी और कान्हा जी एक ही अवतार है. राम जी के दराबर में सभी चीजें जा रही हैं तो हमारी बांसुरी भी वहां होनी चाहिए.