चंद्रयान-3 भेजने में खर्च हुए थे 615 करोड़, सूर्य मिशन आदित्य एल1 का बजट कितना? जानिए
इसरो ने सूर्य मिशन को लॉन्च करने की तैयारियां पूर कर ली हैं.
बीते दिन लॉन्चिंग रिहर्सल भी इसरो के वैज्ञानिकों ने पूरा कर लिया है.
इसरो ने कहा कि PSLV-C57/आदित्य-L1 मिशन सूर्य का अध्ययन करने वाले अंतरिक्ष मिशन आदित्य-L1 का लॉन्च सुबहर 11:50 बजे निर्धारित है.
आदित्य एल1 मिशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की एक बड़ी परियोजना है.
यह सूर्य के वायुमंडल की सबसे बाहरी परत यानी सूर्य के कोरोना का अध्ययन करेगा.
इस मिशन का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है.
इस पैसे का उपयोग अंतरिक्ष यान के डिजाइन, विकास, प्रक्षेपण और संचालन के लिए किया गया है.
इसरो के अनुसार किसी ग्रह की कक्षा में पांच रणनीतिक स्थान होते है जिन्हें लाग्रेंज या 'एल' बिंदु के रूप में जाना जाता है.