Aditya L1 वाह वाह..हमारे सूर्ययान ने खींची सूर्य की पहली फुल डिस्क तस्वीरें, देखिए यहां
INDIA ने सूर्य की स्टडी के लिए अंतरिक्ष में अपना पहला सूर्य मिशन आदित्य L1 लॉन्च किया था..उसकी गुड न्यूज आई है
ISRO के मुताबिक, भारत के सूर्ययान Aditya L1 ने सूर्य की पहली फुल डिस्क तस्वीरें खींची हैं
ISRO ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें अल्ट्रा वॉयलेट वेबलेंथ में सूर्य कई रंगों का नजर आया है
Aditya L1 में लगे पेलोड सोलर अल्ट्रॉवायलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT) ने सूर्य की फुल डिस्क तस्वीरें खींची
सूर्य की तस्वीरें खींचने के लिए पेलोड ने 11 फिल्टर का इस्तेमाल किया है
ISRO ने 8 दिसंबर को X पर इन तस्वीरों को शेयर किया है
SUIT ने जो तस्वीरें खींची हैं, उनमें सनस्पॉट, ब्लैक स्पॉट, सूर्य का शांत क्षेत्र नजर आ रहा है
बता दें कि आदित्य L1 मिशन फाइनल फेज में है..यह एक महीने से भी कम समय में लैगरेंज पॉइंट पर पहुंचेगा
ISRO चीफ के मुताबिक, Aditya L1 अगले साल में 7 जनवरी तक लैगरेंज पॉइंट पर पहुंच सकता है