भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO द्वारा सूर्य के अध्ययन के लिए भेजा गया आदित्य-L1 पृथ्वी से 50,000 KM दूर पहुंच गया है.

ISRO के मिशन के तहत आदित्य-L1 को पृथ्वी से अंतरिक्ष में 15 लाख किलोमीटर दूर जाना है, वहां से वह सूर्य की स्टडी करेगा.

आदित्य-L1 रोजाना हजारों किमी की दूरी तय कर रहा है, और अंतरिक्ष से ISRO को तस्वीरें भेज रहा है

ISRO ने बताया, 'आदित्य-L1 ने वैज्ञानिक डेटा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. STEPS उपकरण के सेंसरों ने सुप्रा-थर्मल और एनर्जेटिक आयनों और इलेक्ट्रॉनों को मापना शुरू कर दिया है.

ISRO ने बताया है ​कि आदित्य-L1 अब पृथ्वी से 50,000 किमी से भी अधिक की दूरी पर पहुंच चुका है, और वहां से उसके उपकरण ने वैज्ञानिक डेटा जुटाना शुरू कर दिया है.

आदित्य-L1 द्वारा भेजा गया डेटा वैज्ञानिकों को पृथ्वी के आसपास के कणों के व्यवहार का विश्लेषण करने में मदद करेगा

आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (ASPEX) पेलोड के एक उपकरण STEPS ने डेटा भेजा है, STEPS में 6 सेंसर हैं जो अलग-अलग दिशाओं में स्टडी करते हैं

आदित्य-L1 के STEPS में लगे 6 सेंसर अति-तापीय और एनर्जेंटिक आयनों को मापते हैं.

बता दें कि आदित्य-L1 सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन है

इस अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लाग्रेंज बिंदु 1 (एल1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में रखा जाएगा, जो पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर है