इसरो भारत के पहले सोलर मिशन की तैयारी में जुटा है, 2 सितंबर को Aditya-L1 की लॉन्चिंग होगी
Aditya-L1 की लॉन्चिंग के लिए इसरो ने शुक्रवार (1 सितंबर) को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर काउंटडाउन शुरू कर दिया
आदित्य L1 को 2 सितंबर की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर PSLV XL रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा
मिशन की लॉन्चिंग से पहले इसरो चीफ एस सोमनाथ ने शनिवार (1 सितंबर) को आंध्र प्रदेश के चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर पहुंचे
एस सोमनाथ ने चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर में Aditya-L1 मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना की
मिशन पर काम करने वाली टीम ने भी आंध्र प्रदेश के तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की
इसरो चीफ ने बताया कि रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं, लॉन्चिंग की रिहर्सल भी कर ली गई है
Aditya-L1 मिशन को लॉन्च किए जाने के बाद सूर्य के सटीक दायरे तक पहुंचने में 125 दिन लगेंगे
Aditya-L1 पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर लैगरेंज पॉइंट-1 यानी L1 पॉइंट तक 4 महीने में पहुंचेगा
आदित्य स्पेसक्राफ्ट, L1 पॉइंट के चारों ओर घूमकर सूर्य पर उठने वाले तूफानों को समझेगा
इसके अलावा Aditya-L1 वहां मैग्नेटिक फील्ड और सोलर विंड जैसी चीजों की स्टडी करेगा