आदित्य-एल1 मिशन की लॉन्चिंग आज, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट?
भारत शनिवार (2 सितंबर) को अपने पहले सूर्य मिशन 'आदित्य एल1' को लॉन्च करने के लिए तैयार है.
इसरो (ISRO) ने बताया है कि आदित्य-एल1 मिशन रॉकेट पीएसएलवी के जरिए लॉन्च किया जाएगा
आदित्य-एल1 मिशन को शनिवार को सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया जाएगा.
आदित्य-एल1 को सूर्य के अध्ययन के लिए पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर लैग्रेंजियन-1 बिंदु तक पहुंचने में 125 दिन लगेंगे.
आदित्य-एल1 मिशन का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. इसे आप इसरो की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
इसरो के फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, डीडी नेशनल टीवी चैनल पर सुबह 11:20 बजे से इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है.
इस मिशन के जरिए सूर्य की गतिविधियों को समझा जाएगा.
इसरो ने कहा कि सूर्य का अध्ययन करके आकाशगंगा के साथ-साथ अन्य आकाशगंगाओं के तारों के बारे में भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है.