Aditya L1 Sun Photos: SUIT पेलोड ने भेजी सूर्य की दिलचस्प तस्वीरें

इसरो के  मिशन सूर्य पर निकले आदित्य एल 1 अपनी यात्रा में भारत के लिए हर दिन नई सफलता ला रहा है. 

भारत के सूर्य मिशन आदित्य एल1 में लगे पेलोड सूट (SUIT) ने सूर्य की तस्वीरें कैद की हैं.

ISRO ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में बताया कि सूट पेलोड ने अल्ट्रवॉयलेट वेवलेंथ्स (तरंग दैर्ध्य) के पास सूर्य की फुल डिस्क इमेज कैप्चर की हैं.

सूर्य की ये तस्वीरें में 200 से 400 एनएम तक की वेवलेंथ में सूर्य की पहली फुल-डिस्क रिप्रजेंटेशन शामिल है.

इसरो द्वारा जारी ये तस्वीरें सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर के जटिल विवरण प्रदान करती हैं.''

SUIT विभिन्न वैज्ञानिक फिल्टरों का उपयोग करके इस वेवलेंथ रेंज में सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर की तस्वीरों को कैद करता है. 

इसरो ने बताया है कि 20 नवंबर, 2023 को सूट पेलोड चालू किया गया था. 

आदित्य-एल1 मिशन में SUIT समेत 7 पेलोड का इस्तेमाल किया गया है.