श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा दुनिया का पहला 3D रॉकेट, चेन्नई की कंपनी ने किया तैयार

भारत का नाम स्पेस इंडस्ट्री में ऊंचा होने वाला है

अग्निकुल कॉसमॉस का रॉकेट अग्निबाण सबऑर्बिटल टेक्नोलॉजिकल डेमॉन्सट्रेटर श्रीहरिकोटा में लॉन्च के लिए तैयार है

लॉन्चिंग सतीश धवन स्पेस सेंटर (Satish Dhawan Space Centre) से होगी

इस रॉकेट को इंटीग्रेट करने की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू हुई थी

यह रॉकेट सफलतापूर्वक धरती के लोअर अर्थ ऑर्बिट में पहुंचता है, तो अग्निकुल देश की दूसरी निजी रॉकेट भेजने वाली कंपनी बन जाएगी

इसके पहले स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) ने अपना रॉकेट भेजा था

अग्निबाण रॉकेट सिंगल स्टेज का रॉकेट है. जिसके इंजन का नाम है अग्निलेट इंजन

यह इंजन पूरी तरह से थ्रीडी प्रिंटेड है. यह 6 किलोन्यूटन की ताकत पैदा करने वाला सेमी-क्रायोजेनिक इंजन है