Wow...सामने आई ब्रह्मांड की अद्भुत तस्वीर, 3 आकाशगंगाओं के बीच से होकर गुजरा पुच्छल तारा; NASA ने टेलीस्कोप के जरिए धरतीवासियों को दिखाया

आपने ब्रह्मांड के बारे में कभी कुछ पढ़ा-सुना या देखा अवश्य होगा...आज कुछ अद्भुत तस्वीरें यहां देखिए

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने एक खास टेलीस्कोप के जरिए ब्रह्मांड की अद्भुत तस्वीरें कैप्चर की हैं

इस तस्वीर में 3 आकाशगंगाओं के बीच गुजर रहा पुच्छल तारा नजर आ रहा है, जिसे धूमकेतु ZTF नाम दिया गया

NASA के मुताबिक, पिछले साल 13 दिसंबर को एक धूमकेतु 3 आकाशगंगाओं से 7 करोड़ प्रकाश वर्ष की दूरी से गुजरा था

NASA ने कहा— यह धूमकेतु मई 2023 के महीने में सूर्य के सबसे करीब और सितंबर 2023 में पृथ्वी के सबसे करीब था

NASA ने दावा किया है कि उसके वैज्ञानिक ब्रह्मांड में कई नए ग्रहों को खोज चुके हैं..जो दिखने में पृथ्वी जैसे या उससे भी बड़े हैं

ब्रह्मांड में असंख्य आकाशगंगा (Galaxies) हैं, और एक आकाशगंगा (Milky Way) के किसी छोर पर हमारा ये सौर मंडल स्थित है

सनातन धर्म के ग्रंथों/शास्त्रों में ब्रह्मांड के रहस्यों का उल्लेख है..उनमें से अनेक बातों को अब साइंस (जैसे NASA) ने सच माना है

जब NASA या ISRO जैसी कोई संस्था नहीं थी, उससे भी सदियों पहले से भारतीय विद्वानों और ऋषि-मुनियों को अंतरिक्ष की बातें ज्ञात होती थीं