2024 BY15 नाम का क्षुद्र ग्रह 16 जुलाई को पृथ्वी के नजदीक आएगा और अपने निकटतम बिंदु पर पृथ्वी से 3.85 मिलियन मील दूर होगा. 2024 NJ3 नाम का क्षुद्र ग्रह 17 जुलाई को पृथ्वी के 7,62,000 मील की दूरी पर होगा, लेकिन इसकी लंबाई मात्र 47 फीट है.
पृथ्वी को किसी भी विनाश से बचाने के अलावा क्षुद्र ग्रहों की निगरानी करने से NASA को इनका अध्ययन करने में भी मदद मिलती है. उनकी गति और यात्रा पैटर्न के बारे में जानकर वैज्ञानिक भविष्य के लिए सुरक्षा योजनाएं बनाने के तरीके तैयार कर सकते हैं.