एस्टेरॉइड एपोफिस धरती के बेहद करीब से गुजरने वाला है, जिसने वैज्ञानिकों के इंटरेस्ट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.
तबाही का देवता कहे जाने वाला एपोफिस 2029 में पृथ्वी के बहुत करीब (20,000 मील की दूरी) पर होगा.
स्टेरॉयड 13 अप्रैल, 2029 को एपोफिस पूर्वी गोलार्ध से दिखाई देगा, जिसमें यूरोप, अफ्रीका और पश्चिमी एशिया के कुछ हिस्से शामिल हैं.
यह आकाश में एक चमकीली लकीर के रूप में दिखाई देगा, जो एक तेज गति से चलने वाले तारे जैसा होगा. ये लाखों लोगों को बिना दूरबीन के दिखाई देगा.
रिपोर्ट के अनुसार, यह एपोफिस सौरमंडल का अवशेष है जो कि 4.6 बिलियन वर्ष पहले मंगल और गुरु के बीच के क्षुद्रग्रह बेल्ट में बना था.
2004 में इसकी खोज के बाद इसे खतरनाक क्षुद्रग्रह के रूप में पहचाना गया लेकिन 2029 में इसके प्रभाव से किसी भी जोखिम को खारिज किया गया है.
इसके धरती से टकराने का कोई अंदेशा नहीं है लेकिन एपोफिस क्षुद्रग्रह अगर पृथ्वी से टकराता है तो इससे बहुत गंभीर विनाश होगा.
यह विनाश ला सकता है और इससे होने वाली तबाही मुख्य स्थल से सैकड़ों किमी दूर तक फैलती है. इससे जो ऊर्जा पैदा होती है वह सैकड़ों परमाणु हथियारों के बराबर होती है.
एस्टेरॉइड एपिफोस का आकार पांच फुटबॉल के मैदान जितना बराबर है. रडार डेटा से पता चला कि इस क्षुद्र ग्रह की बनावट मूंगफली के आकार जैसी है. यह पत्थर और लोहे के मिश्रण से बना है.