धरती की तरफ बढ़ रहा स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ा ऐस्टरॉइड, नासा की चेतावनी
धरती के लिए अंतरिक्ष से एक बड़ा खतरा आ रहा है.
नासा ने चेतावनी दी है कि एक एस्टेरॉयड हमारे ग्रह के करीब आ रहा है. इसका नाम 2024 MT-1 है.
नासा ने बताया है कि स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के आकार जितना बड़ा एक ऐस्टेरॉयड 65,215 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है.
नामा के मुताबिक, 8 जुलाई 2024 को पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचने की उम्मीद है.
क्षुद्रग्रह 2024 MT1 का पता नासा ने पहली बार नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट ऑब्जर्वेशन प्रोग्राम के जरिए लगाया था.
यह प्रोग्राम पृथ्वी के करीब आने वाले एस्टेरॉयड और धूमकेतुओं को ट्रैक करता है.
इन वस्तुओं की निगरानी के लिए जमीन-आधारित दूरबीनों और रडार प्रणालियों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है.
2024 एमटी-1 की खोज इसके आकार और गति के कारण चिंता बढ़ गई है.
हालांकि नासा ने आश्वासन दिया है कि पृथ्वी से इसके टकराने का कोई खतरा नहीं है.