क्या था Astronaut राकेश शर्मा के अन्तरिक्ष यात्रा का सबसे रोमांचक पल?

विंग कमांडर राकेश शर्मा एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री और भारतीय वायु सेना के पूर्व अधिकारी हैं.

उन्होंने 3 अप्रैल 1984 को सोवियत इंटरकोस्मोस कार्यक्रम के तहत सोयूज टी-11 पर उड़ान भरी थी. वे अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले एकमात्र भारतीय नागरिक हैं.

राकेश शर्मा ने 'Youth Sabha 2047' कार्यक्रम में अंतरिक्ष यात्री के रूप में अपने अनुभव साझा किए.

यह कार्यक्रम ऊर्जा, पर्यावरण एवं जल परिषद तथा संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था.

राकेश शर्मा ने कहा कि अंतरिक्ष से पृथ्वी पर वापस आना उनकी अंतरिक्ष यात्रा का सबसे रोमांचकारी अनुभव था.

उन्होंने कहा कि सोयुज स्पेसक्राफ्ट से उनकी पृथ्वी पर वापसी के दौरान एक पल के लिए उन्हें लगा कि वह सुरक्षित वापस नहीं आ पाएंगे.

शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने अन्तरिक्ष यात्रा के लॉन्च फेज में कोई चिंता नहीं थी क्योंकि सबकुछ कंप्यूटर द्वारा संचालित था.

उन्होंने 3 अप्रैल 1984 को सोयुज टी-11 स्पेसक्राफ्ट से उड़ान भरी थी और 11 अप्रैल 1984 को अन्तरिक्ष से वापस धरती पर लौटे थे.