Blue Super Moon: 30 अगस्त को निकलेगा ब्लू मून, क्या होता है ये?
"वन्स इन ए ब्लू मून" की दुर्लभ घटना 30 अगस्त को घटित होगी. इस दिन आसमान में चांद अद्भुत दिखाई देगा.
इसे सुपर ब्लू मून कहा जाता है लेकिन चांद नीला नहीं दिखाई देता है.
तो चलिए जानते है ब्लू मून क्या है?
पूर्ण चंद्रमा आमतौर पर महीने में 30 दिन या उसके बाद होता है, लेकिन जब ब्लू मून होता है तो यह दो बार होता है.
नासा के अनुसार, मौसमी ब्लू मून चार पूर्ण चंद्रमाओं वाले सीज़न में तीसरी पूर्णिमा है, जो ब्लू मून की पारंपरिक परिभाषा है.
दूसरी ओर, मासिक ब्लू मून दूसरी पूर्णिमा को संदर्भित करता है जो एक ही कैलेंडर माह के भीतर होती है
30 अगस्त 2023 को ठीक रात 8:37 बजे, सुपर ब्लू मून अपनी अधिकतम चमक तक पहुंच जाएगा.
ब्लू सुपरमून एक बहुत ही दुर्लभ घटना है. खगोलीय स्थितियों के कारण ये चंद्रमा अक्सर हर दस साल में केवल एक बार दिखाई देता है.
इस तरह से अगला सुपर ब्लू मून साल 2037 में जनवरी और मार्च में होगा.