ISRO ने कहा कि सिस्टम की जांच नियमित की जा रही है. मिशन अपने तय समय पर है, इसके साथ ही मिशन की निगरानी कर रहे वैज्ञानिक भी जोश और ऊर्जा से भरे हुए हैं
ISRO ने Chandrayaan-3 मिशन पर एक नया वीडियो जारी किया है, और बताया है कि कैसे और कब से लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे
ISRO के मुताबिक, Chandrayaan-3 के लैंडर की लैंडिंग का लाइव टेलीकास्ट 23 अगस्त को शाम 5 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा
ISRO ने हाल में Chandrayaan-3 के विक्रम लैंडर के लैंडर पोजिशन डिटेक्शन कैमरा (एलपीडीसी) से ली गईं कुछ तस्वीरें भी साझा कीं