शिव शक्ति प्वाइंट पर हो रही सुबह, क्या फिर जगेंगे विक्रम और प्रज्ञान?

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव से 600 किलोमीटर दूर मौजूद शिव शक्ति प्वाइंट पर सुबह होने वाली है.

छोटी-मोटी सुबह नहीं. अगले 14-15 दिनों तक रहने वाली सुबह.

अगर सूरज की पर्याप्त रोशनी Chandrayaan-3 के विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के सोलर पैनल्स पर पड़ी तो वो जाग जाएंगे.

फिलहाल विक्रम लैंडर का रिसीवर ऑन है. उसके सारे यंत्र बंद है. यही हाल प्रज्ञान रोवर का भी है.

22 सितंबर को इसरो वैज्ञानिक फिर से विक्रम लैंडर से संपर्क साधने का प्रयास करेंगे.

तब तक लैंडर के अंदर लगी बैटरी चार्ज हो जाएगी. सारे यंत्र ठंड से निकलने के बाद गर्म हो चुके होंगे. एक्टिव हो चुके होंगे.

विक्रम लैंडर को 4 सितंबर 2023 को सुला दिया गया है. उसके सारे पेलोड्स बंद कर दिए गए थे.

सिर्फ रिसीवर ऑन था. उस समय तक का सारा डेटा बेंगलुरु स्थिति ISTRAC को मिल चुका था.

विक्रम अपने सोने से पहले एक बार और चांद पर उछला था. उसने छलांग लगाई थी. छलांग के पहले और बाद की फोटो भी ISRO ने जारी भी की थी.