इसरो ने ट्वीट में लिखा- 'प्रज्ञान' चंदा मामा पर अठखेलियां कर रहा है. और, लैंडर विक्रम उसे ऐसे देख रहा है, जैसे मां बच्चे को खेलते हुए प्यार से देखती है
ISRO के मुताबिक, चंद्रमा की सरफेस पर मैगनीज, सिलिकॉन और ऑक्सीजन भी मौजूद हैं, जबकि हाइड्रोजन की खोज जारी है
इससे पहले 28 अगस्त को ही चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर में लगे चास्टे (ChaSTE) पेलोड ने चंद्रमा के तापमान से जुड़ा पहला ऑब्जर्वेशन भेजा था
ChaSTE के मुताबिक, चंद्रमा की सतह और अलग-अलग गहराई पर तापमान में काफी अंतर है.