China ने चांद के लिए लॉन्च किया मिशन, उसे पाकिस्तान ने बताया अपना, आखिर क्या करेगा वहां?

China स्पेस टेक्नोलॉजी में अमेरिका और यूरोप को चुनौती दे रहा है...अब उसने अपना एक और मून मिशन लॉन्च कर दिया है

China के इस मून मिशन का नाम 'चैंग ई-6 मिशन' है 

इसे चीन के हैनान द्वीप के वेन्चांग स्पेस साइट से लॉन्ग मार्च 5 रॉकेट के जरिए स्पेस में लॉन्च किया गया

China के इस प्रोब का लक्ष्य चांद के दूर वाले हिस्से (जहां अंधेरा होता है) पर जाकर सैंपल इकट्ठे करके इन्हें धरती पर भेजना है

China का यह प्रोब 53 दिन तक चांद पर रहेगा, उसके बाद 25 जून को यह धरती पर लौट आएगा

एक चौंकाने वाली बात यह है कि इस चाइनीज मिशन को पाकिस्तानी लोग अपना मिशन बताकर नाक फुला रहे हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चैंग'ई-6 में पाकिस्तान का आईक्यूब-Q सैटेलाइट लगा हुआ है..इसीलिए पाकिस्तानी फख्र कर रहे हैं

Pakistan के PM शहबाज शरीफ ने अपने यहां के वैज्ञानिकों और नागरिकों को इस चाइनीज मिशन की लॉन्चिंग पर बधाई दी है