Chandrayaan-3 की सफलता में कॉफी और डोसा का अहम रोल, Inside Story
चंद्रयान-3 चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने के बाद सफलता की नई इबारत लिख रहा है.
लेकिन हाल ही में पत्रकार बरखा दत्त की ‘ द वॉशिंगटन पोस्ट’ में उनकी एक ओपिनियन लेख के बाद चंद्रयान-3 की चर्चा होने लगी है.
इस बीच Chandrayaan 3 की सफलता के पीछे कि एक रोचक जानकारी सामने आ रही है.
बताया जा रहा है कि चंद्रयान तीन की सफलता में शाम की कॉफी और मसाला डोसा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसरो के पास समय से ज्यादा देर रूक कर काम करने पर लोगों को इंसेंटिव देने के लिए पैसे थे. ऐसे में इसरो ने इसका नया तरीका निकाला.
इसरो लोगों को शाम 5 रिफ्रेशमेंट के रूप में फ्री में कॉफी और 1 मसाला डोसा देना शुरू किया.
शाम में यहां काम करने के वाले लोग कॉफी और मसाला डोसा के साथ रिफ्रेश होकर फिर से काम में जुट जाते थे.
कटेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट के समय से पहले पूरा करने के लिए ज्यादा समय देने की जरूरत थी.
हमें ज्यादा समय तक रुकने पर फ्री में मसाला डोसा और फिल्टर कॉफी मिलने लगा. इससे लोग शुख होने लगे.