क्या आप जानते हैं मंगल ग्रह पर कितने घंटे का होता है 1 दिन?
धरती पर एक दिन 24 घंटे का होता है.
चांद पर एक दिन पृथ्वी के 27.3 दिनों के बराबर होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंगल ग्रह पर 1 दिन कितना बड़ा होत
ा है?
मंगल ग्रह का दिन, यानी मंगल को अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाने में लगने वाला समय, 24 घंटे 40 मिनट लंबा होता है, जो पृथ्वी के दिन की लंबाई के बराबर है.
हालाँकि, इसका वर्ष पृथ्वी के वर्ष से लगभग दोगुना लंबा होता है.
मंगल को सूर्य की परिक्रमा करने में 687 पृथ्वी दिन लगते हैं.
पृथ्वी के मुकाबले ठंड, धूल भरी आंधी और बवंडर, मंगल ग्रह पर कहीं ज्यादा है.
मंगल ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है यह हमारे सौर्यमंडल का चौथा ग्रह है.
मंगल ग्रह हमारे सौरमंडल का दूसरा सबसे छोटा ग्रह भी होता है.