क्या आप जानते हैं स्पेस मिशन पर किस देश ने किया सबसे ज्यादा खर्च? यहां जानें

भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने पिछले 2 दशक में स्पेस को लेकर कई बड़े मिशन किये हैं. इन मिशन को देखकर दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां भी प्रभावित हैं. 

स्पेस मिशन को बढ़ावा देने के लिए मोदी 3.0 सरकार में 1000 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है. 

वहीं बजट भाषण में वित्तमंत्री ने कहा कि स्पेस इकॉनमी अगले एक दशक में पांच गुना ज्यादा हो जाएगी. यह एक वेंचर कैपिटल फंड है. इसके जरिए स्पेस इंडस्ट्री में निवेश किया जाएगा. 

स्पेस सेक्टर के एक्सपर्ट के मुताबिक भारतीय स्पेस इकॉनमी अभी 8.4 बिलियन डॉलर यानी 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की है.

वहीं अगले एक दशक में यह 3.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की हो जाएगी. इसका मतलब है कि वैश्विक स्पेस इकॉनमी में भारत का हिस्सा दो फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी हो जाएगा. 

अब सवाल ये है कि कौन सा देश स्पेस मिशन पर सबसे ज्यादा खर्च करता है.

2023 के आंकडों के मुताबिक अमेरिका ने अपने स्पेस एजेंसी नासा पर 73.2 बिलियन डॉलर खर्च किया था. 

वहीं चीन ने 14.15 बिलियन डॉलर खर्च किया था. जापान ने 4.65 बिलियन डॉलर खर्च किया था और फ्रांस ने 3.47 बिलियन डॉलर खर्च किया था.

इसके अलावा रूस ने 3.41 बिलियन डॉलर, यूरोपियन यूनियन ने 2.81 बिलियन डॉलर,जर्मनी ने 2.29, इटली ने 2.11 बिलियन डॉलर खर्च किया था.  

वहीं भारत ने पिछले साल अपने स्पेस मिशन पर 1.69 बिलियन डॉलर खर्च किया था.

इसके अलावा वर्ष 2022 में अमेरिका ने सबसे अधिक 61.97 बिलियन यूएस डॉलर खर्च किया था.