Aditya-L1 की दूसरे ऑर्बिट में हुई इंट्री, सूर्य की ओर बढ़ रहा Suryayaan
इसरो के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च हुए आदित्य-L1 मिशन पर इसरो ने बड़ा अपडेट दिया है.
अपनी लॉन्चिंग के एक दिन बाद रविवार को आदित्य-L1 ने अपनी कक्षा बदल ली है और अब वह दूसरी कक्षा में स्थापित हो गया है.
आदित्य एल-1 16 दिनों में पांच बार पृथ्वी की कक्षा बदलेगा. जिसके बाद अब 5 सितंबर को दोबारा कक्षा में बदलाव होगा.
आदित्य एल-1 235 x 19500 किलोमीटर की कक्षा से निकलकर 245km x 22459 km की कक्षा में पहुंच चुका है.
आदित्य एल-1 की यह पहली बड़ी सफलता है और इसके सूरज की ओर पहला पग बढ़ाना भी कहा जा रहा है.
आदित्य-एल1 मिशन पर राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बधाई देते हुए कहा था कि यह वास्तव में भारत के लिए एक सुखद क्षण है.
लॉन्च देखने के लिए इसरो में 10,000 लोग मौजूद थे. यह पहले अकल्पनीय था.
इसरो एक रोल मॉडल है, जिसका दूसरों को अनुकरण करना चाहिए.
उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि, परियोजना निदेशक निगार शाजी ने अकेले ही अपने जीवन के 7-8 साल समर्पित किये और कड़ी मेहनत की.