मंगल ग्रह पर ESA ने दिखाई हैरान कर देनी वाली रहस्यमयी दरारें, देखें PHOTOS
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ESA ने हाल ही में मंगल की सतह पर एक बड़े से निशान को दिखाने वाली हैरान कर देने वाली तस्वीरें जारी की हैं.
ये तस्वीरें मंगल एक्सप्रेस ऑर्बिटर के हाई-रेजोल्यूशन स्टीरियों कैमरे से ली गई हैं, और ये निशान 600 किलोमीटर लंबा है.
ESA के अनुसार इस निशान को अगानिप्पे फोसा कहते हैं जो लगभग 600 किलोमीटर लंबी एक खाई जैसा नजर आता है. यह टेक्टोनिक बल द्वारा मंगल की सतह को खींचने और तोड़ने से बनता है.
ESA ने इंस्टाग्रान पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मंगल एक्सप्रेस से ली गई यह तस्वीर आगानिप्पे फोसा नामक एक बड़ी दरार को दिखाती है.
ये मंगल के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी अर्सिया मोंस के किनारे से काटती हुई निकलती है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि यह 600 किलोमीटर लंबी दरार मैग्मा के दबाव से मंगल की सतह के खींचने और टूटने से बनी है.
गौरतलब है कि मंगल एक्सप्रेस यूरोप का मंगल का पहला मिशन है, जो 2023 से लगातार मंगल की परिक्रमा कर रहा है.
ये अंतरिक्ष यान मंगल की सतह की तस्वीरें ले रहा है उसके खनिजों की मैपिंग कर रहा है. उसके वातावरण की संरचना और संचलन को पहचान रहा है.