'गगनयान मिशन' की पहली टेस्ट फ्लाइट होल्ड, ISRO चीफ ने कहा- गड़बड़ी का लगा रहे पता

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट को आज लॉन्च नहीं करेगा

इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि खराब मौसम की वजह से आज लॉन्च होने वाले मिशन को होल्ड किया गया है.

इसरो प्रमुख ने कहा कि प्रक्षेपण को जल्द ही रिशेड्यूल किया जाएगा और नई तारीख का ऐलान जल्द होगा.

आज पहले टेस्ट फ्लाइट को साढ़े सात बजे लान्च किया जाना था लेकिन खराब मौसम के चलते दो बार समय बदला गया

फिर इस 8 बजे लॉन्च किया जाना था लेकिन मौसम ठीक नहीं होने कारण इसका टाइम बदलकर फिर से 8.45 किया गया और अंत में लॉन्चिंग को स्थगित करना पड़ा.

इसरो प्रमुख ने कहा कि हम यह पता लगा रहे कि क्या गड़बड़ी हुई. उन्होंने कहा, 'टेस्ट व्हीकल पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन इंजन समय पर चालू नहीं हो पाए.

इसरो खामियों का विश्लेषण करेगा और जल्द ही इसे दुरुस्त किया जाएगा. लिफ्ट बंद करने का समय स्थगित कर दिया गया है.

किसी वजह से स्वचालित लॉन्च बाधित हो गया और कंप्यूटर ने लॉन्च को रोक दिया, हम मैन्युअल रूप से खामियों का विश्लेषण करेंगे.'

इसे टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 कहा जा रहा है. साथ ही इसे टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइंट भी कहा जा रहा है.