WMO ने कहा— 2023 पृथ्वी पर अब तक का सबसे गर्म साल रहा, UN ने दुनिया को चेताया— क्लाइमेट चेंज बड़ी समस्या

ब्रह्मांड में पृथ्वी ऐसा एकमात्र ग्रह बतलाया जाता है, जहां मनुष्यों का वास है..साइंस कहती है कि जीवत-जगत यहीं है

हालांकि, हमारे इस ग्रह पर तापमान में हर साल बदलाव देखने को मिल रहा है, वैज्ञानिक कह रहे हैं- हीट बढ़ रही है

वर्ल्ड मेटिरियोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (WMO) ने हाल ही में कहा कि— 2023 पृथ्वी पर अब तक का सबसे गर्म साल रहा

बता दें कि WMO यूएन की ही एक संस्था है, जिसने एक क्लाइमेट रिपोर्ट में पृथ्वी पर बढ़ते तापमान को दिखाया

WMO के मुताबिक- पृथ्वी पर ग्रीन हाउस गैस बढ़ रही हैं और इनसे पर्यावरण को बेहद गंभीर खतरा पैदा हो चुका है

WMO के मुताबिक- पृथ्वी पर ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, इसकी वजह भी बढ़ता तापमान और..ग्लोबल वॉर्मिंग है

WMO की रिपोर्ट के नतीजों में लिखा है कि क्लाइमेट चेंज के चलते जीवन के लिए खतरा पैदा हो रहा है, जो बढ़ता रहेगा

WMO रिपोर्ट के मुताबिक- ग्लेशियर्स के पिघलने से क्लाइमेट बैलेंस खतरे में है, बचाव के लिए सबको पेड़ लगाने होंगे