ISRO द्वारा 14 जुलाई को लॉन्च चंद्रयान पिछले सप्ताह 5 अगस्त को ही चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कर गया
इसके बाद से ISRO द्वारा ट्विटर हैंडल से लगातार चंद्रमा की तस्वीरें जारी की जा रही हैं
इस बीच ISRO ने चंद्रयान-3 के लैंडर इमेज कैमरे द्वारा ली गई दो तस्वीर को अपने ट्वीटर हैंडर पर शेयर की है
इसमें चंद्रमा की ताजा तस्वीरों के अलावा, धरती की भी एक तस्वीर शामिल है
तस्वीर के साथ-साथ अंतरिक्ष यान के लूनर ऑर्बिट में एंट्री करने के एक दिन बाद चंद्रमा की तस्वीर भी दिखाई गई है
इसके अलावा, चांद की तस्वीर में जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं ये गड्ढे कहीं पर बड़े हैं तो कहीं पर ये छोटे
इसी तरह धरती की तस्वीर में भी कुछ जगहों पर बहुत काला नजर आ रहा है, लेकिन धरती और चांद के कालेपन में अंतर साफ नजर आ रहा है
इसरो प्रमुख एस सोमनाथ का कहना है कि लैंडर के “डीबूस्ट” होने के तुरंत बाद लैंडर प्रोपल्शन मॉड्यूल को अलग करने का अभ्यास शुरू किया जाएगा
उन्होंने यह जानकारी दी है कि इसके बाद 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग होगी