धरती के मुकाबले चांद पर कितना तेज चलता है समय ? वैज्ञानिकों ने लगाया पता
हमें यह तो मालूम था कि पृथ्वी के मुकाबले चंद्रमा पर समय थोड़ा तेज चलता है. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इस तेजी का सटीक पता लगा लिया है.
चंद्रमा का समय हमारे गृह ग्रह के समय की तुलना में रोज सेकंड के 5.7 करोड़वें भाग के बराबर यानी 0.0000575 सेकेंड आगे बढ़ जाता है.
52 साल पहले अंतरिक्ष यात्री पहली और आखिरी बार चांद की सतह पर गए थे.
तब से अब हम पृथ्वीवासियों के सापेक्ष, चंद्रमा का समय लगभग 1.1 सेकंड आगे बढ़ चुका है.
NASA के वैज्ञानिकों की नई स्टडी का यह नतीजा नेविगेशन सिस्टमों की सिंकिंग में अंतर को दूर कर सकता है.
गुरुत्वाकर्षण समय को धीमा कर देता है, यह बात हमें अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत में बताई थी.
लेकिन गुरुत्वाकर्षण में अंतर से समय में आने वाली किसी भी अस्थायी विकृति को मापना - जैसे कि पृथ्वी के खिंचाव और चंद्रमा के बीच का अंतर - बेहद मुश्किल था.
हमने उतनी संवेदनशील परमाणु घड़ियां पिछले दशक के भीतर ही बनाई हैं जो दो गतिमान सापेक्ष पिंडों के समय में अंतर को बता सकें, या अलग-अलग गुरुत्वाकर्षण खिंचाव से समय में अंतर का पता लगा सकें.
NASA वैज्ञानिकों ने सौर मंडल के बैरीसेंटर के सापेक्ष पृथ्वी और चंद्रमा के लिए समय के स्लाइडिंग स्केल की गणना करके यह आंकड़ा निकाला है.