स्पेस एजेंसी के शुरुआती एनालिसिस के नतीजों से पता चलता है कि कैलकुलेशन के अनुसार जो पैरामीटर सेट किए गए थे उन पैरामीटरों से Luna 25 डेविएट हो गया
रॉस्कॉस्मॉस ने बताया कि Luna 25 के फ्लाइट प्रोग्राम के अनुसार प्री-लैंडिंग कक्षा (18 Km x 100 Km) में प्रवेश कराने के लिए कमांड दिया गया था
हालांकि, Luna 25 मिशन में इमरजेंसी कंडीशन बन गई थी क्योंकि स्पेसक्राफ्ट तय पैरामीटर के अनुसार थ्रस्टर फायर नहीं कर पाया
बता दें कि लूना-25 स्पेसक्राफ्ट को 11 अगस्त को सोयूज 2.1बी रॉकेट के जरिए वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया था
रूस ने 47 साल बाद चांद पर अपना मिशन भेजा था, इससे पहले उसने 1976 में लूना-24 मिशन भेजा था
रूस का Luna 25 स्पेसक्राफ्ट चंद्रयान-3 से पहले लैंड होने वाला था, वहां इसका मकसद चांद की मिट्टी के नमूने लेकर बर्फ की उपस्थिति का पता लगाना था