इंसानों के शरीर में होती है सूर्य से भी ज्‍यादा गर्मी, यहां बताई गई बात जानकर रह जाएंगे दंग!

आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे कि आपका शरीर इतनी ऊष्मा पैदा करता है, जितनी 1 क्यूबिक मीटर में सूरज भी नहीं कर पाता. सुनने में अजीब लगता है न? लेकिन आइए आगे आपको बताते हैं

साइंटिस्ट्स के मुताबिक, मानव शरीर में 1 क्यूबिक मीटर जगह में करीब 1428.57 वॉट उूर्जा पैदा होती है

जबकि सूरज एक क्यूबिक मीटर में 278 वॉट ऊर्जा पैदा करता है

यानी प्रति क्यूबिक मीटर के हिसाब से देखा जाए तो हमारा शरीर सूरज से ज्यादा ऊर्जा देता है

अब जब यह फैक्ट आप किसी को बताएंगे तो लोगों को इस पर यकीन करना मुश्किल होगा. लेकिन साइंस कहता है कि यह सच है.