चांद की तरह ही भारत ने 2023 में सूर्य के लिए भी अपना मिशन लॉन्च किया, जिसे आदित्य एल—1 कहा गया
ISRO चांद के लिए अब तक 3 चंद्रयान लॉन्च कर चुका है. अब चंद्रयान—4 मिशन को भी सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए अगले 36 महीनों में 2014 करोड़ रुपये इसरो को मिलेंगे
ISRO ने मार्च 2028 में शुक्र ग्रह पर जाने की योजना बनाई है. इसे मिशन 'वीनस' नाम दिया है, इसमें शुक्र पर एक स्पेसक्राफ्ट (शुक्रयान) भेजा जाएगा, इससे पहले भारत 2014 में मंगल ग्रह पर मार्स ऑर्बिटर भेज चुका है.
मोदी सरकार अब अमेरिका-रूस और चीन की तरह भारतीय अंतरिक्ष यात्री को भी स्पेस में भेजने की तैयारी कर रही है. इस मिशन को 'गगनयान' कहा जा रहा है.. 3 वैज्ञानिक पृथ्वी से बाहर अंतरिक्ष में घूमेंगे
सरकार ने स्पेस में भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने के लिए भी कदम आगे बढ़ा दिए हैं. इसके लिए 20,193 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. दिसंबर 2029 तक पहला मॉड्यूल शुरू हो सकता है.