इस मुस्लिम देश ने Space में भेजे जानवर, बंदर को भी कराई थी अंतरिक्ष की सैर
इस्लामिक मुल्क ईरान ने अंतरिक्ष में जानवर भेजे हैं..अगली बार वो इंसानों को भेजने की तैयारी कर रहा है
न्यूज एजेंसी IRNA के मुताबिक, ईरान 2029 तक इंसान को स्पेस में भेजने की तैयारी कर रहा है
बुधवार (6 दिसंबर) को ईरान का एक स्पेस कैप्सूल जानवरों को लेकर पृथ्वी के ऑर्बिट तक पहुंचा
ईरान की सेना ने कैप्सूल लॉन्च की यह तस्वीर जारी की, कैप्सूल को सलमान नाम के रॉकेट से लॉन्च किया गया
न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, ईरान ने 11 साल पहले एक बंदर को अंतरिक्ष की सैर कराई थी
2013 में बंदर को स्पेस में भेजा गया था, वो सक्सेसफुली पृथ्वी पर वापस भी लौट आया था
ईरान ने 2010 में एक कछुए चूहे और कीड़ों को भी अंतरिक्ष में भेजा था, हालांंकि वो अभियान असफल रहा था
2009 में पहली बार ईरान ने अपने देश में बना सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा था