दूसरे ग्रह से आया उड़नखटोला धरती के समुद्र में समाया— अमेरिकी खगोलविद Dr Avi Loeb का चौंकाने वाला दावा

पृथ्वी यानी कि हमारी दुनिया बहुत बड़ी है, लेकिन यहां के खगोलविज्ञानियों की सोच इस ग्रह से भी बाहर अंतरिक्ष के रहस्यों को खंगालने तक जाती है

अमेरिका-यूरोप के भूवैज्ञानिक एवं खगोलविज्ञानियों द्वारा दावा किया जाता रहा है कि वे पृथ्वी से बाहर के जीवों को भी देख चुके हैं, जिन्हें सामान्यत: एलियन कहा जाता है

एलियन की अनेकों तस्वीरें आपको गूगल सर्च करने पर दिख जाएंगी, लेकिन वास्तव में उनकी सच्चाई अभी सामने आना बाकी है

अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमी डिपार्टमेंट में कार्यरत डॉक्टर अवि लोब (Dr Avi Loeb) ने हाल में चौंकाने वाली बात कही, जिससे वो चर्चा में हैं

Dr Avi Loeb ने कहा— हमारी पृथ्वी को धारण करने वाली आकाशगंगा (Galaxy) के बाहरी छोर से आये एक पिंड को हमने देखा, जो संभवत: परग्रही यान का हिस्सा था

Dr Avi Loeb के मुताबिक, पृथ्वी पर आकर वो पिंड समुद्र में समा गया, मगर उससे ठीक पहले कुछ अमेरिकी कृत्रिम सैटलाइटों ने उसका सिग्नल कैच किया, जिससे ये सिद्ध हुआ कि वो पिंड हमारे सौरमंडल का नहीं था

Dr Avi Loeb ने कहा— हमारा सौरमंडल, जिसमें करोड़ों उल्काएं घूमती हैं, उसमें किसी और सौरमंडल से कोई पिंड आ जाये, तो यह एक बड़ी घटना है

Dr Avi Loeb का कहना है कि रहस्यमय पिंड का पता लगाने के लिए उन्होंने बाकायदा एक दल को समुद्र में वहीं पर उतारा, जहां पिंड गिरा था और उस पिंड के टुकड़े भी ढूंढ लिए

Dr Avi Loeb ने कहा— वो पिंड जिस मेटल से बना था, वैसा हमारे गृह पर अब तक नहीं पाया गया है

Dr Avi Loeb की रिसर्च को पेंटागन और नासा ने प्रमाणित किया है.. ऐसे में अब लोग इस विषय पर सीरियसली बात कर रहे हैं