क्या हम पृथ्वी पर अकेले हैं? ब्रह्मांड के रहस्यों से यहां उठेगा पर्दा!
हमारी
मिल्की वे गैलेक्सी
में लगभग 10 हजार करोड़ तारे हैं और ब्रह्मांड में ऐसी 2 लाख करोड़ गैलेक्सियां मौजूद हैं.
हर तारे के आसपास कई सौरमंडल होते हैं, जिससे 200 बिलियन सोलर सिस्टम पूरे ब्रह्मांड में हैं.
वैज्ञानिकों के अनुसार, ब्रह्मांड में 60 अरब ग्रह जीवन के अनुकूल हो सकते हैं.
जीवन के लिए जरूरी तत्व जैसे पानी और कार्बन ब्रह्मांड में व्यापक रूप से पाए जाते हैं.
कई ग्रहों पर जीवन के लिए उपयुक्त परिस्थितियों के प्रमाण मिले हैं.
हमारी पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को देखते हुए, यह संभावना है कि अन्य ग्रहों पर भी जीवन हो सकता है.
तकनीक सीमित होने के कारण एलियंस से सीधा संपर्क नहीं हो सका है, लेकिन उनके होने की कई घटनाएं सामने आ चुकीं हैं.
ब्रह्मांड के इस विशाल आकार को देखते हुए, केवल पृथ्वी पर जीवन होने की संभावना बहुत कम है.
सवाल यह नहीं है कि एलियंस हैं या नहीं, बल्कि यह है कि हम उनसे कब और कैसे संपर्क करेंगे.
ब्रह्मांड में जीवन की खोज हमें यह समझने में मदद करती है कि हम अकेले नहीं हो सकते.