417 विदेशी सैटेलाइट, 217 देसी मिशन... आजादी के जश्न से जुड़ी है इसरो की भी हिस्ट्री

54 साल पहले आज ही के दिन इसरो की स्थापना हुई थी

आज ही के दिन 1969 में देश के गौरवशाली वैज्ञानिक संस्थान की शुरुआत हुई थी.

इसरो ने पहले देश को संभाला. लोगों की भलाई के लिए काम किए. फिर स्पेस मिशन

इसरो दुनिया की छह बड़ी स्पेस एजेंसियों में शामिल है, जिसके पास खुद के रॉकेट्स हैं

क्रायोजेनिक इंजन है. जो दूसरे ग्रहों पर मिशन लॉन्च कर सकता है. जिसके पास भारी मात्रा में आर्टिफिशियल सैटेलाइट्स हैं

इसरो का पहला सैटेलाइट आर्यभट्ट (Aryabhata) था. जिसे सोवियत स्पेस एजेंसी इंटरकॉसमॉस ने 1975 में लॉन्च किया था

लेकिन 5 साल बाद ही इसरो ने अपना पहला सैटेलाइट RS-1 अपने घर से लॉन्च किया

इसरो के पास आधा दर्जन प्रकार के रॉकेट हैं. सैटेलाइट के वजन के हिसाब से अलग-अलग रॉकेट

इसरो के पास दो मुख्य सैटेलाइट सिस्टम है