Aditya L1 Update: किस दिन तय जगह पर पहुंचेगा सूर्ययान? ISRO से जानिए

सूर्य की स्टडी के लिए अंतरिक्ष में भारत का Aditya L1 यान तेज रफ्तार से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है

ISRO के चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि Aditya L1 किस समय लैगरेंज पॉइंट पर पहुंचेगा

ISRO के मुताबिक, भारत का इकलौता सोलर मिशन आदित्य L1 6 जनवरी को तय जगह, यानी लैगरेंज पॉइंट पर पहुंचेगा

लैगरेंज पॉइंट हमारी धरती से 15 लाख किमी दूर है..और ये जगह अंतरिक्ष में सूर्य के नजदीक मानी जाती है

एक बार जब आदित्य L1 अपने तय स्थान लैगरेंज पॉइंट पर सफलतापूर्वक स्थापित हो जाएगा तो यह वहां 5 साल रहेगा

आदित्य L1 सूर्य में होने वाली गतिविधियों की जानकारी केवल भारत को नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को देगा

आदित्य L1 को 2 सितंबर को SHAR से लॉन्च किया गया था, इस मिशन को सूर्य के अध्ययन के लिए लॉन्च किया गया

Aditya L1 से मिलने वाला डेटा सूर्य के डायनामिक्स को समझने में कारगर होगा

इस डेटा से ये भी समझ सकेंगे कि सूर्य कैसे हमारी जिंदगी पर असर डालता है