ISRO का ये सैटेलाइट देगा 10 साल तक मौसम की सटीक जानकारी, पृथ्वी से 37000 km दूर पहुंचा, जानिए फायदे

भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने आज अपना सबसे एडवांस वेदर सैटेलाइट लॉन्च कर दिया.

यह सैटेलाइट है INSAT-3DS

इस सैटेलाइट को GSLV-F14 रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड 2 से छोड़ा गया

वैज्ञानिकों को इस सैटेलाइट से कई फायदे होंगे, मसलन यह 10 साल तक मौसम की सटीक जानकारी देगा

INSAT-3DS मौसम सैटेलाइट है, इसे आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया

इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग GSLV F14 रॉकेट से हुई, जो भारत का बेहद पावरफुल रॉकेट है

यह 19 मिनट 13 सेकेंड में 37000 किलोमीटर ऊंचाई पर जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) यानी पृथ्वी की ऊपरी कक्षा में पहुंचा

यह INSAT-3D सीरीज की 7वीं उड़ान है

1 जनवरी 2024 को PSLV-C58/EXPOSAT मिशन की लॉन्चिंग के बाद 2024 में इसरो का यह दूसरा मिशन है