Luna-25: मून मिशपर Russia के कितने अरब हुए बर्बाद? जानें

चांद पर भेजे गए रूस के मून मिशन को बड़ा झटका लगा है.

रूस का स्पेसक्राफ्ट लूना-25 लैंडिंग से पहले ही चांद पर क्रैश हो गया.

रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस ने इसकी जानकारी दी है.

रूस ने 47 सालों के बाद मून मिशन लॉन्च किया था और इसे  21 अगस्त को चांद की सतह पर उतरना था.

इस मिशन के लिए रूस ने बहुत पैसा खर्च किया था. हालांकि रूस ने इसके पीछे बजट को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने इस मिशन के लिए करीब 200 मिलियन डॉलर (16,63,14,00,000 रुपये) खर्च किए थे.

इस तरह लूना-25 के क्रैश होने से रूस को 16 अरब रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

चांद पर लूना भारत के चंद्रयान-3 से पहले लैंडिंग करने वाला था.

लेकिन ऑर्बिट बदलने के दौरान उससे संपर्क नहीं हो पाया और यह बाद में क्रैश हो गया.