Luna 25 Crash: लूना-25 कैसे क्रैश हुआ, कहां हुई चूक?
Russia का स्पेसक्राफ्ट Luna-25 चांद की सतह पर क्रैश हो गया है.
Luna-25 के क्रैश होने से रूस के मिशन मून को बड़ा झटका लगा है.
रूसी स्पेस एजेंसी Roscosmos ने कहा कि कल लूना-25 से संपर्क साधने में दिक्कत आई थी.
कई प्रयास के बाद भी स्पेसक्राफ्ट से संपर्क नहीं साधा जा सका था.
शुरुआती जांच के अनुसार Luna-25 असली पैरामीटर्स से अलग चल गया था.
वह तय ऑर्बिट से इतर चला गया था और चांद के साउथ पोल के पास जाकर क्रैश हो गया.
रूस ने करीब 47 साल के बाद चांद पर मिशन भेजा था लेकिन उसका सपना चकनाचूर हो गया.
चद्रयान-3 के बाद अपने मिशन पर Luna-25 रवाना हुआ था.
इसको लेकर दावा किया जा रहा था कि चांद की सतह पर यह पहले लैंड करेगा.
लेकिन रविवार को इसके क्रैश होने रूसी एजेंसी के मिशन मून को बड़ा झटका लगा है.