रूस का मून मिशन फेल! चांद की सतह से टकराकर क्रैश हुआ ‘लूना 25’
रूस के इस लूना-25 यान को 21 अगस्त को चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग होनी थी लेकिन इससे एक दिन पहले ही यह क्रैश हो गई
इस यान के क्रैश होने से चांद मिशन को लेकर रूस के 47 साल लंबे सपने पर पानी फिर गया है
रोस्कोस्मोस ने अपनी आधिकारिक घोषणा में कहा कि यान दूसरी कक्षा में चला गया और सतह के साथ टकराव के बाद खत्म हो गया
रूस के अंतरिक्ष यान लूना-25 खत्म होने के बाद एक बड़ा झटका लगा है और इसने दुनिया भर के वैज्ञानिक और अंतरिक्ष समुदायों को सदमे में डाल दिया है