Luna-25 ने भेजी चंद्रमा की पहली तस्वीर, दिखे बड़े-बड़े गड्ढे
रूस के लूनर मिशन लूना-25 पर दुनिया भर की नजरें गड़ी हुई हैं
भारत के चंद्रयान 3 के करीब एक महीने बाद रवाना हुआ लूना चंद्रमा की कक्षा में दाखिल हो चुका है
लूना-25 ने चंद्रमा की पहली तस्वीर कक्षा में दाखिल होने के बाद भेजी है
रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने इस तस्वीर को अपने टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट के साथ शेयर किया है
रोस्कोस्मोस ने 17 अगस्त को शेयर की गई पहली तस्वीर के बारे में बताया है कि लूना-25 के लैंडर ने चंद्रमा के सतह की पहली डिटेल फोटो खींची है
रोस्कोस्मोस के अधिकारियों ने पोस्ट में लिखा, 'तस्वीर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्रेटर जीमन की है
गड्ढा 75 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 135 डिग्री पश्चिम देशांतर पर है'
जीमन चंद्रमा के प्रभाव की वजह से बना एक गड्ढा है जो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास स्थित है यह पृथ्वी से नजर नहीं आता है
अगर लूना-25 लैंडिंग में सफल रहता है, तो अंतरिक्ष यान एक वर्ष तक चलने वाले मिशन को अंजाम देगा