वैज्ञानिकों का मानना है कि बुध का निर्माण अन्य चट्टानी ग्रहों की तरह हुआ था, जिसकी शुरुआत गर्म लावे के महासागर से हुई थी. जैसे-जैसे यह ठंडा हुआ, सिलिकेट और कार्बन ने संभवत: मेंटल (Mantle) और क्रस्ट (Crust) बनाने के लिए क्रिस्टलीकृत किया, जबकि धातुओं ने कोर का निर्माण किया.