Moon Mission में भारतीय दिखाएंगे कमाल, NASA ने बुलाए 3 युवा साइंटिस्ट
भारत के युवा साइंटिस्ट गोपाल जी तीन बार अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA का बुलाया ठुकराने के बाद, चौथी बार वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं.
विश्व भर से 30 टीमों का चयन हुआ है इसमें गोपाल जी की संस्था यंग माइंड एंड रिसर्च डेवलेपमेंट भारत की ओर से सेलेक्ट होने वाली इकलौती एनजीओ है.
22 वर्षीय युवा वैज्ञानिक गोपाल जी इस बार अपनी टीम के साथ चंद्रमा पर उतरने वाला ह्यूमन रोवर के प्रेजेंटेशन के लिए नासा जा रहे हैं.
दरअसल, नासा द्वारा 19 और 20 अप्रैल को आयोजित ह्यूमन एक्सपलोरेन्स रोवर चैलेंज कार्यक्रम के लिए नवगछिया के लाल देश के युवा वैज्ञानिक गोपाल जी के संस्था व उनकी टीम का चयन हुआ है.
गोपाल जी व उनकी टीम ने चंद्रमा पर उतरने वाला ह्यूमन रोवर तैयार कर लिया है जिसका नासा में प्रजेंटेशन दिया जाएगा. यह रोवर 10 लाख की लागत से तैयार किया गया है.
गोपाल जी ने बताया कि अभी हाल के दिनों में इसरो ने चंद्रमा पर अपना चंद्रयान भेजा जिसमे सफल लेंडिन हुई. उसी तरह से नासा चंद्रमा पर इंसान को भेजने वाला है.
इंसान जिस यंत्र पर बैठ कर चंद्रमा पर उतरेगा उसे हम रोवर कहते हैं, वही रोवर हम और हमारी टीम ने बनाया है, जिसे वहां पर इनोवेशन के प्रजेंट किया जाएगा.
गोपाल जी की टीम द्वारा तैयार किए गए रोवर का अगर चयन हुआ तो उसे नासा के मून मिशन के लिए काम करने का मौका दिया जाएगा. इसके साथ ही गोल्ड मेडल भी मिलेगा.