एवरेस्ट से ऊंचा पहाड़ उगल रहा खौलता हुआ लावा, वैज्ञानिक भी हैरान
क्या आप जानते हैं कि इस ब्रह्मांड में ऐसे कई ग्रह हैं, जहां माउंट एवरेस्ट से भी ऊंची चोटियां हैं.
हाल ही में वैज्ञानिकों को एक ग्रह पर ऐसा ही पहाड़ मिला है जो असल में एक ज्वालामुखी है.
ये एक एक्टिव वॉल्कैनो है और हैरानी ये है कि ये माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा है.
इस ज्वालामुखी को खोजकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं. आखिर ये किस ग्रह पर है?
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह पर एक ज्वालामुखी मिला है.
इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वो माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा है और वो बिल्कुल नजरों के सामने छुपा हुआ था.
वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि इस ज्वालामुखी के उन इलाकों में, जहां बर्फ पिघल गई है, वहां काफी खनिज होंगे.
वैज्ञानिक मानते हैं कि ऐसा भी मुमकिन हो सकता है कि इस ग्रह पर जीवन पनप रहा हो.
वैज्ञानिकों ने इस ज्वालामुखी को नॉकटिस का नाम दिया है. ये जगह मंगल के थारिस प्रांत के पूर्वी इलाके में स्थित है.
ये ज्वालामुखी 450 किमी चौड़ा है और 9,000 मीटर ऊंचा है, यानी ये माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा बताया जा रहा है.
नासा के जो अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह के चक्कर लगा रहे हैं, उनके द्वारा साल 1971 से ही ज्वालामुखी देखा जा रहा है, पर अब जाकर इसको खोजा गया.