NASA के इस अतंरिक्ष यात्री ने सिंगल मिशन में Space में बिताया सर्वाधिक समय

बोइंग के Starliner अंतरिक्ष यान से 5 जून को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए निकले अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और Barry Wilmore लगभग 3 महीने से वहीं पर फंसे हुए हैं.

उन्हें 10 दिनों में लौटना था, लेकिन अंतरिक्ष यान में हीलियम रिसाव और अन्य तकनीकी दिक्कतों की वजह से उन्हें वहीं पर रुकना पड़ रहा है.

इसी कड़ी में नासा ने उन अंतरिक्ष यात्रियों की सूची जारी की है, जिन्होंने अंतरिक्ष में लंबा समय बिताया है. हम आपको उन अंतरिक्ष यात्रियों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने एक ही मिशन पर ISS पर सबसे ज्यादा वक्त बिताया है.

ऐसे 8 अतंरिक्ष यात्री हैं और लिस्ट में आठवें नंबर पर Jessica Meir हैं, जिन्होंने 205 दिन बिताए हैं. 7वें नंबर पर Michael Lopez-Alegria का नाम है, जिन्होंने 215 अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताया है.

Andrew Morgan लिस्ट में छठे नंबर पर है. एंड्रयू ने 272 दिन अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर बिताया है. इस लिस्ट में 5वें नंबर पर Peggy Whitson है, जो कुल 289 दिन स्पेस स्टेशन पर रही थीं.

इनके पहले चौथे नंबर पर Christina Koch का नंबर आता है, जो 328 दिन तक अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर रहीं.

स्पेस स्टेशन पर 340 दिन बिताने के साथ तीसरे नंबर पर Scott Kelly का नाम आता है.

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Mark Vande Hei का नाम आता है, जिन्होंने कुल 355 दिन यहां पर बिताए थे.

और इस लिस्ट में टॉप पर Frank Rubio हैं, जिन्होंने सिंगल मिशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन 371 दिन बिताए थे.