NASA आखिर ओसाइरिस एस्ट्रेरॉयड से डिब्बे में भरकर क्या लाया? खोलते ही हांफने लगे वैज्ञानिक
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के OSIRIS-REx ने बेन्नू एस्टेरॉयड से जमा किए गए नमूनों को पृथ्वी पर पहुंचा
दिया है
नासा द्वारा कैप्सूल का ढक्कन हटा दिया गया है. जैसे ही इसे हटाया गया, वैज्ञानिक हांफने लगे
यह एक दिन पहले यूटा रेगिस्तान में उतरा गया है
इसे 25 सितंबर को ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में पहुंचाया गया था.
नासा एस्ट्रोमटेरियल्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “एक वैज्ञानिक खजाना बॉक्स
नासा ने कहा, “ढक्कन के अंदर डार्क पाउडर और रेत के आकार के कण पाए गए.
एजेंसी के मुताबिक अब वैज्ञानिक पाए गए इन सैंपल्स की स्टडी करेंगे.
OSIRIS-REx एक रोबोटिक अंतरिक्ष यान है, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था
इसका नमूना 3 साल पहले 1999 में खोजे गए एक छोटे, कार्बन युक्त बेन्नू एस्टेरॉयड से एकत्र किया गया था